Home / Entertainment / Sachin Tendulkar की बेटी हुई Oops moment की शिकार, वायरल हुये वीडियो देख मजे ले रही है पब्लिक
Sachin Tendulkar's daughter becomes victim of Oops moment
Sachin Tendulkar's daughter becomes victim of Oops moment

Sachin Tendulkar की बेटी हुई Oops moment की शिकार, वायरल हुये वीडियो देख मजे ले रही है पब्लिक

Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar हुई Oops moment की शिकार – सारा तेंदुलकर एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं। उनके पिता क्रिकेटर Sachin Tendulkar हैं। सारा तेंदुलकर आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

इसी कड़ी में सारा ने डांस करते हुए अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है। फैन्स के बीच भी इस वीडियो को लेकर काफी दिलचस्पी है. बावजूद इसके सारा तेंदुलकर अपने पहनावे को लेकर जरूर शर्मिंदा हुई होंगी।

जिस वीडियो में सारा तेंदुलकर डांस करते हुए इस तरह के स्टेप्स करती हैं, उसे देखने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। बहरहाल इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते देखे जा सकते हैं.

Sachin Tendulkar की बेटी SaraTendulkar ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वीडियो में वह मस्ती करती नजर आ रही हैं.

आइए दिखाते हैं कि यह मेरी हैलोवीन पोशाक है, यह कोई पुरानी पोस्ट नहीं है, उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “झिंगलाला झिंगलाला???? दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “कमाल का आउटफिट।”

Sachin Tendulkar की बेटी हुई Oops moment की शिकार

आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा तेंदुलकर के प्रशंसक उन्हें कितना पसंद करते हैं। सारा के 2.3 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। सारा तेंदुलकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती से कहीं आगे निकल गई हैं।

Read Also-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *